सपने में कुआं देखने का क्या मतलब होता है | Sapne me Kuan Dekhna

सपने में कुआं देखना क्या होता है

 
आज हम जानेंगे की सपने में कुआं देखना कैसा सपना माना जाता है (Sapne me kuan dekhna) और सपने में कुआं देखने का क्या मतलब होता है।
 
सपना मनुष्य को सोते वक्त एक दूसरी दुनिया में ले जाता है, एक काल्पनिक दुनिया जो सिर्फ हमारे ही इर्द गिर्द घूमा करती है।
 
स्वप्न मनुष्य के भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। स्वप्न को समझने के लिए जरूरी है की हमको ये पता होना चहिए की स्वप्न हमने किस अवस्था और किस समय देखा।
 
स्वपन शास्त्र के अनुसार सपनो को भविष्य कहा जाता है। सपने में आप कुछ भी देखते हैं उसका अर्थ कुछ ना कुछ जरूर होता है और उसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है।
 
सपने हमारे बारे में पहले से ही जान लेते हैं की मेरे साथ क्या होने वाला है
 

सपने में कुआं देखना - Sapne me Kuan Dekhna

सपने में कुआं देखना एक बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है। सपने में कुआं देखने का मतलब है की आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है। 
 
आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही साबित होगें और लोग आपके मार्गदर्शन में काम करने में रूचि दिखाएंगे। आपके मन के कार्य होगें और जीवन में सुकून महसूस करेगें। 
 
घर परिवार में शांति बनी रहेगी और घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। 
 
अगर सपने में कुआं पानी से ऊपर तक भरा है तो इसका मतलब है आपके द्वारा की गई मेहनत का फल अब आपको मिलने वाला है। आपको धन प्राप्ति हो सकती है। 
 
अगर आप सपने में सूखा कुआं देखते हैं तो इसका मतलब है की आपके घर में कोई गम्भीर रूप से बीमार पड़ सकता है। 
 
अगर आप सपने में कुआं से पानी भरते हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है की अभी आपको मनचाहा परिणाम पाने के लिए और अधिक मेहनत करनी होगी लेकिन आप सफल अवश्य होंगे। 
 
 
👇👇👇

Lav Tripathi

Lav Tripathi is the co-founder of Bretlyzer Healthcare & www.capejasmine.org He is a full-time blogger, trader, and Online marketing expert for the last 12 years. His passion for blogging and content marketing helps people to grow their businesses.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने